झारखंड

jharkhand

नक्सल इलाके में टॉप पुलिस अधिकारियों ने वोटरों का बढ़ाया हौसला, एसपी ने कई मतदान केंद्रों का लिया जायजा - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 1:42 PM IST

मतदान केंद्र का निरीक्षण करतीं पलामू एसपी रीष्मा रमेशन (ETV BHARAT)

पलामूः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिली. पलामू पुलिस के टॉप अधिकारी लगातार इलाके में मॉनिटरिंग कर रहे थे और वोटरों के हौसले को बढ़ा रहे थे. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामू के हुसैनाबाद हैदरनगर पड़वा समिति के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों का जायजा लिया. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. वोटिंग को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. पलामू एसपी ने आम लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक मतदान नहीं किया है वे घर से बाहर निकलें और वोटिंग करें. वहीं पलामू के बिश्रामपुर के इलाके में एएसपी राकेश कुमार और आईपीएस गौरव गोस्वामी ने वोटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. छतरपुर के इलाके में एसडीपीओ नौशाद आलम, चैनपुर के इलाके एससीडीपी मणिभूषण प्रसाद और हुसैनाबाद के इलाके में सीडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने सुरक्षा की कमान संभाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details