राजस्थान

rajasthan

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पुत्रवधू पहुंचीं मेहंदीपुर बालाजी धाम, दर्शन के बाद मांगी ये मुराद - Mehandipur Balaji Dham

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 6:04 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचीं सुषमा सिंह (ETV BHARAT DAUSA)

दौसा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पुत्रवधू और विधायक पंकज सिंह की पत्नी सुषमा सिंह रविवार को दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की. बालाजी महाराज के दर्शन के साथ उन्होंने भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एमके माथुर ने सुषमा सिंह को बालाजी महाराज का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सुषमा सिंह के भाई उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, बालाजी महाराज के दर्शन के बाद सुषमा सिंह सीधे राम मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान राम और माता सीता के दर्शन व पूजन किया. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए बालाजी थाने का जाब्ता तैनात रहा. साथ ही दौसा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details