मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'माय नेम इज लखन' डांस पर थानेदार ने बिखेरा जलवा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 7:29 PM IST

सिवनी में थानेदार का डांस

सिवनी। मध्यप्रदेश पुलिस के सिवनी जिले के थानेदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जिसमें वे राम लखन हिंदी फिल्म के एक गाने पर शानदार प्रस्तुति देते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सिवनी जिले के बंडोल थाने में पदस्थ थानेदार राजेश दुबे किसी शादी समारोह के एक कार्यक्रम में लगे सार्वजनिक डीजे पर 'माय नेम इज लखन' गाने पर अपनी प्रस्तुति देते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी प्रस्तुति से मौके पर मौजूद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे, वहीं गाने के शब्द वन टू का फॉर और फॉर टू का वन के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया अकाउंट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक व रील्स आदि को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए नियम कायदे लागू किए गए है, लेकिन वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसके लिए सभी स्वतंत्र हैं और अपनी कला को जगजाहिर कर सकते है, जैसा कि थानेदार के द्वारा किया गाया है. Seoni Thanedar Danced

ABOUT THE AUTHOR

...view details