झारखंड

jharkhand

धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 11:41 AM IST

Raid in Dhanbad Jail

धनबाद: जिले के मंडल कारा में छापेमारी की गई है. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और सिटी एसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी. इस दौरान जेल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया. हालांकि, छापेमारी में क्या बरामद हुआ, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि जेल में रूटीन चेकिंग के तहत छापेमारी की गई है. यह छापेमारी तब की गयी है जब जिला पुलिस प्रशासन लोकसभा चुनाव को लेकर जेल की गतिविधियों पर नजर रख रही है. धनबाद जेल के अंदर शूटर अमन सिंह की हत्या के बाद से प्रशासन सतर्क है. किसी भी सूचना पर प्रशासन रेस होता नजर आ रहा है. प्रशासन जेल की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. अमन सिंह की हत्या के बाद जेल प्रशासन पर कई आरोप लगे थे. विपक्षी पार्टी ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जेल के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज भी गिरी थी. विभिन्न वार्डों की तलाशी के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details