बिहार

bihar

पूर्णिया की जनता के मन में क्या है, कैसे उम्मीदवारों को देंगे Vote, देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 6:32 AM IST

Mera Vote

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 का समय चल रहा है और कुछ दिनों में पहले चरण का मतदान होगा. तमाम उम्मीदवार और राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. दिलचस्प मुकाबला पूर्णिया में है. यहां पर पप्पू यादव और बीमा भारती की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. सभी चुनाव का अपना मुद्दा तय कर रहे हैं, लेकिन जनता जो है उसने अपना मुद्दा पहले ही तय करके रख लिया है. जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं उनके लिए उच्च शिक्षा का बेहतर वातावरण और सरकारी नौकरी प्रमुख मुद्दा है. वहीं जो वयस्क हैं उनके लिए प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ और औद्योगिक निवेश प्रमुख मुद्दा है. जो महिलाएं हैं उनका कहना है कि सुरक्षा उनके लिए मुद्दा तो है ही लेकिन प्रदेश में विकास की गति चाहिए, ताकि यहां लोगों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें. वोटरों ने कहा कि उम्मीदवार की जात इस बार मायने नहीं रख रही है. उम्मीदवार का व्यक्तिगत चरित्र और उसकी आसान पहुंच बहुत मायने रखती है. ताकि जनता आसानी से अपने प्रतिनिधि से मिल सके.

ये भी पढ़ें :-

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता के मन में क्या है? जानने के लिए देखिए Election Exclusive 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

पटना साहिब की जनता का क्या है मूड? देखिए Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details