झारखंड

jharkhand

युवाओं को हुनरमंद बनाएगा कौशल रथ, मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 7:22 AM IST

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कुशल भारत विकसित भारत के संकल्प के साथ जिले में कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई. कोडरमा जिले के जेजे कॉलेज से निकलने वाला कौशल रथ जिले के युवाओं को मूल रूप से डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ हुनरमंद बनाने की दिशा में प्रशिक्षित करेगा. इस कौशल रथ में 25 लैपटॉप लगाए गए हैं. यह कौशल रथ जिले के ग्रामीण इलाकों में गांव-गांव भ्रमण करेगा और युवाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के साथ-साथ गांव और पंचायत में ही उन्हें हुनरमंद बनाने की दिशा में काम करेगा. रथ में युवाओं को प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं बहाल की गईं हैं. आपको बता दें कि पूरे देश में यह 10वां कौशल रथ है, जिसका लाभ कोडरमा के युवाओं को मिलेगा. इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी और इस दिशा में जब देश का हर युवा हुनरमंद होगा तो देश खुद आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details