कोडरमा में सरस्वती पूजा की धूम, तालाब के बीचों बीच स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा
Published : Feb 14, 2024, 7:17 AM IST
कोडरमा: जिले में सरस्वती पूजा की धूम देखी जा रही है. कोडरमा में एक से बढ़कर एक सरस्वती पूजा पंडाल बनाए गए हैं. इन पूजा पंडालों को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है. झुमरी तिलैया के विद्यापुरी में बेहद आकर्षक पूजा पंडाल तैयार किए गए हैं. यहां मां सरस्वती का पूजा कुंड बना हुआ है. तालाब के बीच में 80 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा पंडाल तैयार किया गया है, साथ ही तालाब के चारों ओर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है. पूजा पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विद्यापुरी चमत्कारी बाबा नवयुवक संघ द्वारा यहां भव्य तरीके से सरस्वती पूजा की जाती है और तालाब के बीच में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है. सरस्वती पूजा के दौरान यहां दो दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है, जहां दूर-दूर से लोग मां शारदा के दर्शन के लिए आते हैं. विद्यापुरी चमत्कारी बाबा यूथ एसोसिएशन की ओर से सरस्वती पूजा के दिन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री भी वितरित की जाती है.