चूरू से पीएम मोदी की जनसभा LIVE - PM MODI RALLY IN CHURU
Published : Apr 5, 2024, 12:17 PM IST
|Updated : Apr 5, 2024, 1:07 PM IST
लोकसभा चुनाव को लेकर मरुधरा में सियासी पारा परवान पर है. भाजपा के दिगज्ज नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी के बड़े नेताओं के मैराथन दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले शेखावाटी में चुनावी सभा कर रहे हैं. चूरू लोकसभा सीट राजस्थान की सबसे बड़ी हॉट सीट बन गई है. चूरू में राहुल कस्वां कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं भाजपा की ओर देवेंद्र झांझरिया मैदान में हैं. देवेंद्र झांझरिया पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने राहुल कस्वां बड़ी चुनौती हैं. ऐसे में पीएम मोदी खुद देवेंद्र झांझरिया को सपोर्ट करने चूरू पहुंचे हैं. चूरु शेखावाटी संभाग की एक लोकसभा सीट है. पीएम मोदी चूरू में सभा के जरिए शेखावाटी की तीन लोकसभा सीट चूरू, सीकर, झुंझुनू को साधने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी की कोशिश है कि कि कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले शेखावाटी में भाजपा का कमल खिले. बता दें कि शेखावाटी में तीन चूरू ,सीकर और झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र आते है. इन तीनों जिलों में कुल 21 विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने अपने गढ़ शेखावाटी में वापसी कर ली थी. 21 में से कांग्रेस के खाते में 14 बीजेपी के खाते में छह जबकि बसपा के खाते में एक सीट आई थी.
Last Updated : Apr 5, 2024, 1:07 PM IST