दिल्ली

delhi

Interview: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा बोले- केजरीवाल कर रहे झूठ की राजनीति

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 7:10 AM IST

Exclusive interview with BJp East Delhi Candidate Harsh Malhotra

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. दूसरी लिस्ट में दिल्ली बीजेपी के दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है. बता दे कि गौतम गंभीर इस सीट से सांसद हैं. गौतम गंभीर ने राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया था जिसके बाद पार्टी ने इस सीट पर हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है. अब पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार के बीच होगा. बता दे की हर्ष मल्होत्रा का पूरा नाम हर्षदीप मल्होत्रा है. वह पूर्वी दिल्ली से मेयर भी रह चुके हैं और पूर्वी दिल्ली के इलाके में हर्ष मल्होत्रा की अच्छी खासी पकड़ भी मानी जाती है.  भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ईटीवी भारत संवाददाता निखिल कुमार ने हर्ष मल्होत्रा से खास बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details