राजस्थान

rajasthan

उदयपुर में होली के जश्न में डूबा पुलिस महकमा - Holi 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 1:00 PM IST

उदयपुर. शहर में मंगलवार को पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में जमकर होली खेली. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने जवानों के साथ डीजे की धुन पर खूब डांस भी किया.आईजी अजय पाल लाम्बा और एसपी योगेश गोयल ने पुलिस कर्मियों के साथ जमकर होली खेली. शहर के सभी थानों में सुबह से ही पुलिसकर्मी रंग में रंगे नजर आए. थानों में सुबह से कई आमजन भी पुलिस कर्मियों के साथ होली खेलते नजर आए. इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी शहर के थानों में पहुंच कर जवानों के साथ थिरकते नजर आए तो वहीं जवान भी अपने अधिकारियों को कंधों पर बैठाकर नाचते दिखे. वहीं, इस मौके पर सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाइयां भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details