मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस की मांग का बीजेपी MLA ने किया समर्थन, प्रीतम लोधी बोले- होना चाहिए जातिगत जनगणना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 7:04 PM IST

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने एक तरह से कांग्रेस की लंबे समय से चली आ रही जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन किया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि 'देश की जनता की अगर जातिगत जनगणना की मांग है, तो उसे सरकार को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने खुद ही हिमाचल में इसकी शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि वह एक ओबीसी नेता हैं और समय-समय पर इसकी मांग उठाते रहते हैं.' एक सवाल का जवाब में विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा एवं दलित वर्ग की हितैषी पार्टी है. उसने मध्य प्रदेश में तीन-तीन बार ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी ही है, जिसने देश को एक आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रूप में दी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details