झारखंड

jharkhand

LIVE: जामताड़ा में बराकर नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास समारोह

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 2:14 PM IST

जामताड़ाः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जामताड़ा के लोगों को सौगात दे रहे हैं. वो बरबेंदिया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहे हैं. यह पुल लगभग 3 सौ करोड़ की लागत से बनेगा. बराकर नदी के वीरगांव बरबेंदिया नदी घाट पर यह पुल बनेगा. यहां के लोगों की सालों पुरानी यह मांग थी. इस पुल के बनने से जामताड़ा और धनबाद जिला जुड़ जाएंगे. जिससे लोगों की परेशानी काफी कम हो जाएगी. बता दें कि फिलहाल लोग बराकर नदी नाव से पारकर धनबाद जाते हैं, जिससे कई बार हादसे के शिकार भी होते हैं. साल 2022 में नाव हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. 
Last Updated : Mar 10, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details