उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'दगड़े वाले बाबा' सिद्ध पीठ मंदिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, सवा लाख लोगों ने किया दर्शन - Dagde Wale Baba Temple

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 10:49 PM IST

बुलंदशहर : होली के अवसर मौके पर बुलंदशहर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भटोना के प्रसिद्ध "दगड़े वाले बाबा सिद्ध पीठ मंदिर" पर करीब सवा लाख भक्तों ने पहुंचकर वहां दर्शन किए और पूजा अर्चना की. बता दें कि यह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव है. साथ ही इस गांव को जाट समुदाय के तेवतिया गोत्र से ताल्लुक रखने वाले लोगों की राजधानी भी कहा जाता है. यह वह स्थान है जहां देश भर से खासकर तेवतिया गोत्र से ताल्लुक रखने वाले लोग होली और दीपावली पर जरूर हजारी लगाते हैं. वहीं पूजा करने और भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details