झारखंड

jharkhand

पाकुड़ में तीन घरों में लगी आग, मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 12:21 PM IST

Pakur house fire

पाकुड़: सदर प्रखंड के नया पीतांबरा गांव में मंगलवार को एक घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग ने पास के दूसरे घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया. हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर और उसमें रखा सामान जलकर राख हो चुका था. लोगों ने आग लगने की सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को भी दी. जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ नया पीतांबरा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नया पीतांबरा गांव के सफीकुल शेख, दलिम शेख और दौलत शेख, जो आपस में भाई हैं, तीनों के घर में आग लग गयी. घर में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं. आग लगने से तीनों घरों में रखे कपड़े, अनाज, बच्चों की किताबें, कागजात समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गये. मकान मालिक ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details