मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुलेट सवार युवकों ने की ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई, पुलिस वालों ने भी पीटा - Fight with traffic police Gwalior

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 10:47 PM IST

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, दो युवक एक ट्रैफिक पुलिस वाले की पिटाई कर रहे हैं. मामला ग्वालियर के महादेव मंदिर सनातन धर्म रोड का है. जहां पर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की किसी बात पर दो युवकों से कहासुनी हो गई. युवक बुलेट पर सवार थे और उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था. बात इतनी बढ़ गई की बुलेट सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई शुरु कर दी. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी बीच बचाव कर रहा था, लेकिन युवक लगातार लात-घूंसा चला रहे थे. जानकारी मिलने के बाद और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी युवकों की पिटाई शुरु कर दी. किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया. मामला इंदरनगर थाने पहुंच गया. फिलहाल अभी तक ये नहीं पता चला है कि मारपीट किस बात पर शुरु हुई और मारपीट करने वाले युवक कौन हैं. बुलेट बिना नंबर की है, यह वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी पहुंचा है, इसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details