राजस्थान

rajasthan

झालरापाटन में मनाया गया फाग महोत्सव, श्रद्धालुओं ने गुलाल-फूल से खेली होली

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 4:55 PM IST

झालावाड़. जिले की धार्मिक नगरी झालरापाटन स्थित अति प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को होली से पूर्व की फाग उत्सव परिक्रमा का आयोजन किया गया. इस दौरान परिक्रमा में झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मालवा क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ झूमते गाते हुए भगवान द्वारकाधीश की ढाई कोसी की परिक्रमा को पूरा किया. भक्ति पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के सदस्य जगदीश पोरवाल ने बताया कि भगवान द्वारकाधीश की 60वीं परिक्रमा का आज आयोजन किया गया है. होली से पूर्व आयोजित यह परिक्रमा फाग उत्सव के तौर पर मनाई जाती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु गण शामिल हुए. उन्होंने अबीर गुलाल व फूलों के साथ होली खेलते हुए परिक्रमा पूरी की. इस दौरान भगवान द्वारकाधीश को एक रथ पर बिठाकर श्रद्धालुओं ने हाथों से रथ खींचते हुए हुए ढाई कोस की परिक्रमा को पूरा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details