National

रात को कॉलोनी में घुसा हाथियों का झुंड, मची अफरातफरी, वायरल हुआ वीडियो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2024, 8:25 PM IST

रात को कॉलोनी में घुसा हाथियों का झुंड

हरिद्वार: रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर शिव विहार कॉलोनी का है. यहां सुबह तीन हाथियों के आने से लोगों में अफरातफरी मच गई. कॉलोनी के लोगों के अनुसार हाथी आधे घंटे तक गलियों में घूमते रहे. मिस्सरपुर में शिव विहार कॉलोनी में गलियों में हाथियों के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से वनकर्मियों से हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कराने की मांग की है. वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. लगातार क्विक रिस्पांस टीम सभी क्षेत्रों में गश्त कर रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details