उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में सर्दी का सितम, कोहरे में 'गुम' हुआ घंटाघर, श्रद्धालुओं के हौंसले बुलंद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 2:51 PM IST

fog in haridwar, severe cold in haridwar धर्मनगरी हरिद्वार में सर्दी का सितम जारी है. हरिद्वार में भी लोग सर्दी से बेहाल हैं. आज सुबह के वक्त हर की पैड़ी पूरी तरह से कोहरे की चादर से ढकी हुई नजर आई. हर की पैड़ी के मालवीय घाट पर स्थित दूर से नजर आने वाला घंटाघर भी कोहरे में पूरी तरह ढका हुआ दिखा. वहीं दूर-दूर से हर की पौड़ी पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं के हौसले फिर भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं. इतनी ठंड के बावजूद भी लोग हर की पौड़ी पर स्नान करते नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा मां गंगा में स्नान करके ठंड का बिल्कुल भी पता नहीं लगता है. मां गंगा उन्हें एक अलग ही ऊर्जा प्रदान करती है. इतनी ठंड के बावजूद भी मां गंगा का पानी बिल्कुल सामान्य लग रहा है. दूसरी ओर हरिद्वार में लोगों को सर्दी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जा रही है. डीएम के आदेश पर आज कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों की छुट्टी भी की गई है. जिलाधिकारी ने बताया जनपद में कुल 241 अलाव लगातार जलाई जा रही हैं.  इसी के साथ लगातार कंबल वितरण का कार्यक्रम भी चल रहा है. अब तक 1811 कंबलों का वितरण किया जा चुका है. रेन बसेरों में विश्राम करने वालों की संख्या 211 प्रतिदिन पाई जा रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details