मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मनाया गया दीपोत्सव, 11 हजार दीपों से जगमगाया मंडला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 10:45 PM IST

11 हजार दीपों से जगमगाया मंडला

मंडला। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर एमपी के मंडला में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और मंत्री संपतिया उइके और प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने यहां दीप प्रज्ज्वलित किए. मां नर्मदा के रपटाघाट में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए. दीप प्रज्ज्वलन के दौरान रपटाघाट मां नर्मदा के अद्भुत दृश्य से अध्यात्म और आस्था का उत्सवी वातावरण आलौकित हुआ. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. दीपोत्सव के दौरान राम मंदिर, स्वास्तिक, ऊं आदि की आकृति पर दीप प्रज्वलित किए गए. कार्यक्रम स्थल पर मनमोहक रंगोलियां भी बनाई गई थी. कार्यक्रम के बाद मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'यह एक गौरव का पल है. इस पल को देखकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details