हैदराबाद: आज दुनिया भर में वर्ल्ड अर्थ डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस बीच Google ने पृथ्वी की जैव विविधता और संसाधनों को दिखाते हुए Doodle तैयार किया है. Doodle में दुनिया भर के कई स्थानों से हवाई तस्वीरें ली गईं और प्लेनेट की नेचुरल खूबसूरती को दिखाया है. इसके साथ ही Google Doodle ने एक मिनट का वीडियो भी शेयर किया है. यहां जानिए Google Doodle में कौन-कौन सी जगहें शामिल हैं?.
Google Doodle में शामिल हैं दुनिया भर की ये जगहें-
- G: टर्की और कैकोस आइसलैंड (Turks and Caicos Islands)
- O: स्कॉर्पियन रीफ नेशनल पार्क मेक्सिको (Scorpion Reef National Park, Mexico)
- O: वेटनाजोकुल नेशनल पार्क आइसलैंड (Vatnajökull National Park, Iceland)
- G: जॉ नेशनल पार्क ब्राजील (Jaú National Park, Brazil)
- L: ग्रेट ग्रीन वॉल नाइजीरिया (Great Green Wall, Nigeria)
- E: पिलबारा आइसलैंड नेचर रिजर्व ऑस्ट्रेलिया (Pilbara Islands Nature Reserves, Australia)
G: टर्की और कैकोस आइसलैंड (Turks and Caicos Islands) :आइसलैंड को महत्वपूर्ण जैव विविधता वाले क्षेत्रों का केंद्र कहें तो फिर ज्यादा नहीं होगा. पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करना यहां का उद्देश्य है. इनमें प्राकृतिक संसाधनों और चट्टानों की रक्षा करना और तुर्क और कैकोस द्वीप समूह रॉक इगुआना जैसी लुप्त होने की कगार पर खड़ी प्रजातियों को बचाना शामिल है.
O: स्कॉर्पियन रीफ नेशनल पार्क मेक्सिको (Scorpion Reef National Park, Mexico) :रीफ नेशनल पार्क को अर्रेसिफे डी अला क्रेन्स के नाम से भी जाना जाता है, यह मैक्सिको की दक्षिणी खाड़ी और यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व में सबसे बड़ी चट्टान है. समुद्री संरक्षित क्षेत्र जटिल मूंगा और कई लुप्तप्राय पक्षी और कछुए की प्रजातियों के लिए यह सबसे बड़ा आश्रय स्थल है.