दिल्ली

delhi

AI-स्टिकर्स संग WhatsApp चैट को बनाना है और भी मजेदार! ऐसे करें जनरेट - WhatsApp AI Generated Stickers

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 3:18 PM IST

WhatsApp AI Generated Stickers : व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान आप अपने चैट को और भी मजेदार करने के लिए एआई-जनरेटेड स्टिकर्स को भी जेनरेट कर सकते हैं. कैसे? जानिए यहां-

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर चैट करने का अपना एक अलग ही मजा है. आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि व्हाट्सएप पर ना हो. फ्रेंड, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हो या मम्मी-पापा के साथ परिवार का कोई मेंबर. हर किसी के साथ व्हाट्सएप पर बात करने का अपना एक अलग ही मजा है. ऐसे में चैट के बीच में स्टिकर्स मिल जाए तो क्या बात. जी हां! तो आज हम आपको बताएंगे कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप पर एआई स्टिकर को कैसे जनरेट करें.व्हाट्सएप पर यह पहला फीचर है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करता है.

व्हाट्सएप चैट

बता दें कि एआई स्टिकर बनाने का ऑप्शन केवल एंड्रॉइड 2.23.17.14 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में कुछ यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. इसके बाद आने वाले समय में एआई स्टिकर और व्हाट्सएप की यह सुविधा दुनिया भर में यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगा. अन्य सभी स्टिकर की तरह एआई-जनरेटेड स्टिकर की सुविधा भी स्टिकर टैब में रखी गई है.

व्हाट्सएप पर ऐसे बनाएं AI-जनरेटेड स्टिकर

  1. व्हाट्सएप एप पर किसी भी चैट को ओपन करें.
  2. चैट में स्टिकर विंडो खोलने के लिए नीचे स्थित स्माइली आइकन को सिलेक्ट करें.
  3. एआई स्टिकर बनाने की सुविधा मिलने के बाद अब 'अपना खुद का एआई स्टिकर बनाएं' टैब पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद 'क्रिएट' को चुनें और वैसे डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करते जाएं, जिसे आप बनाना चाहते हैं.
  5. इसके बाद अपने मनपसंद एआई स्टिकर के साथ मजे लें.
यह भी पढ़ें:GoodNews! अब घर पर खुद से रिपेयर कर सकेंगे IPhone, Apple ने यूजर्स को दिया ये बड़ा गिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details