दिल्ली

delhi

एक तो तगड़े फीचर्स ऊपर से कम कीमत, भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme Narzo 70x 5G - Realme Narzo 70x 5G

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 12:57 PM IST

Realme Narzo 70x 5G India Launch date : तगड़े फीचर्स के साथ बेहद कम कीमत में Realme Narzo 70x 5G भारत के मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. Realme Narzo 70x 5G लॉन्च डेट के साथ ही कीमत और फीचर्स भी सामने आ गए हैं. यहां देखिए फटाफट.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: चीन की टेक कंपनी Realme एक बार फिर से भारत के मार्केट में अपने शानदार फीचर्स से लैस सस्ते स्मार्टफोन को उतारने के लिए तैयार है. खास बात है कि इस वक्त आप कम कीमत...जी हां! 15 हजार के अंदर स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फिर Realme Narzo 70x 5G आपके लिए परफेक्ट है. अब आप पूछना चाह रहे हैं कि यह लॉन्च कब होगी? तो बता दें कि Realme Narzo 70x 5G 45W इसी महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है. डिटेल्स में यहां पढ़ डालिए पूरी खबर-

Realme Narzo 70x 5G की कीमत
बता दें कि चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर Realme Narzo 70x 5G के लॉन्च की अनाउंसमेंट की है. Realme Narzo 70x 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने फीचर्स और कीमत का खुलासा करते हुए कई टीजर भी पोस्ट किए हैं. Realme Narzo 70x 5G भारत में 24 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे रिलीज किया जाएगा. अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.

Realme Narzo 70x 5G के फीचर्स

  1. Realme Narzo 70x 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
  2. Realme Narzo 70x 5G में5000mAh की बैटरी है.
  3. Realme Narzo 70x 5G में डस्ट और वाटर के लिए IP54 रेट है.
  4. फोन में 50MP का डबल कैमरा और डिस्प्ले पर एक पंच होल भी है.
  5. Realme Narzo 70x 5G में Realme Narzo 60x के हार्डवेयर अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है.
  6. Realme Narzo 70x 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है.


इससे पहले Realme ने Realme Narzo 60x को पिछले साल सितंबर में 12,999 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. Realme Narzo 60x 5G में 6.72-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सेल) LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC से चलता है और इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का सेंसर है. इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.

यह भी पढ़ें:अब VR Headsets से पढ़ेंगे आपके नन्हें-मुन्ने, स्कूली बच्चों के लिए Meta ने बनाई ये योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details