दिल्ली

delhi

13 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Realme C65 5G, फीचर्स-डिजाइन पर थम जाएगी नजर - realme c65 5g launch

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 7:44 PM IST

Realme C65 5G Launched In India : शानदार फीचर्स से लैस Realme C65 5G आज भारत में लॉन्च हो चुका है. मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और 120Hz डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन में एयर जेस्चर समेत कई शानदार फीचर्स भी एड हैं. यहां जानिए कीमत.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद:Realme ने शानदार फीचर्स से लैस एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन Realme C 65 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. अट्रैक्टिव डिजाइन, तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन निश्चित तौर पर आपको Realme C65 5G के डिटेल्स को खंगालने पर मजबूर कर देंगे. ऐसे में Realme C 65 5G की भारत में कीमत, फीचर्स और बिक्री को लेकर हर एक डिटेल्स देखें यहां-

Realme C65 5G भारत में लॉन्च
Realme C65 5G भारत में लॉन्च

Realme C 65 5G के फीचर्स-

  1. Realme C 65 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC से चलता है.
  2. Realme C 65 5G में 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक स्टोरेज है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
  3. Realme C 65 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच HD+ LCD स्क्रीन भी है.
  4. Realme C 65 5G में पैनल 625 निट्स की चरम चमक ब्राइटनेस है.
  5. Realme C 65 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
  6. Realme C 65 5G में डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस है. इसके साथ ही फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 MP का सेल्फी कैमरा है.
  7. Realme C 65 5G में एयर जेस्चर फीचर है.
  8. Realme C 65 5G में IP54 रेटिंग, रेन वाटर स्मार्ट टच और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी है.
  9. Realme C 65 5G Realme UI 5.0 के साथ एंड्रॉइड 14 बेस्ड है.
  10. Realme C 65 5G में 4G LTE, 5G, GPS, Wifi, ब्लूटूथ 5.3, ग्लोनास, हेडफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन भी है.
  11. Realme C 65 5G फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक शेड्स कलर में लॉन्च हुआ है.
Realme C65 5G भारत में लॉन्च

Realme C 65 5G की कीमत
सबसे तेज एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन Realme C 65 5G की भारत में कीमत 4GB/64GB मॉडल के लिए 10,499 रुपये है. 4GB/128GB की 11,499 रुपये और 6GB/128GB की कीमत 12,499 रुपये हैं.

Realme C65 5G भारत में लॉन्च
यह भी पढ़ें:अपडेट की तैयारी में Samsung One UI 6.1.1, अब ले सकेंगे वीडियो AI फीचर का मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details