दिल्ली

delhi

ओपनएआई ने चैटजीपीटी को लेकर दी एक और खुशखबरी

By IANS

Published : Feb 14, 2024, 12:30 PM IST

ChatGPT memory testing : ओपनएआई ने एक बयान में कहा है कि आप जितना ज्यादा ChatGPT का इस्तेमाल करेंगे इसकी मेमोरी बेहतर होती जाएगी. OpenAI अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए मेमोरी की टेस्टिंग कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर ... ChatGPT memory testing . OpenAI ChatGPT

ChatGPT memory testing
चैटजीपीटी

नई दिल्ली: ओपनएआई अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए "मेमोरी" की टेस्टिंग ( ChatGPT memory testing ) कर रहा है, जो बॉट को समय के साथ आपके और आपकी बातचीत के बारे में जानकारी याद रखने की अनुमति देगा. आप ChatGPT को कुछ भी याद रखने के लिए कह सकते हैं, उससे पूछ सकते हैं कि उसे क्या याद है, और उसे बातचीत के जरिए या सेटिंग्स के जरिए भूलने के लिए कह सकते हैं.

OpenAI ने एक बयान में कहा, ''आप इसे पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं. हम इस हफ्ते चैटजीपीटी फ्री और प्लस यूजर्स के एक छोटे से हिस्से के लिए शुरू कर रहे हैं ताकि वे जान सकें कि यह कितना उपयोगी है. हम जल्द ही व्यापक कार्यान्वयन के लिए योजनाएं साझा करेंगे.'' "जितना ज्यादा आप इसका इस्तेमाल करेंगे ChatGPT की मेमोरी बेहतर होती जाएगी और आप समय के साथ इसमें सुधार देखना शुरू कर देंगे."

ओपनएआई

यूजर किसी भी समय मेमोरी को बंद कर सकते हैं. कंपनी ने कहा, ''अगर आप चाहते हैं कि ChatGPT कुछ भूल जाए, तो बस बताएं. आप मेमोरीज को देख और हटा भी सकते हैं या सेटिंग्स में सभी मेमोरी को क्लीयर भी कर सकते हैं.'' अगर आप मेमोरी का इस्तेमाल किए बिना बातचीत करना चाहते हैं, तो टेम्पररी चैट का उपयोग करें. कंपनी ने कहा, "टेम्पररी चैट हिस्ट्री में दिखाई नहीं देंगी, मेमोरी का उपयोग नहीं करेंगी और हमारे मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए इसका उपयोग नहीं किया जाएगा." GPT की अपनी अलग मेमोरी होगी. बिल्डर्स के पास अपने जीपीटी के लिए मेमोरी सक्षम करने का विकल्प होगा. OpenAI ने कहा, ''आपकी चैट की तरह, मेमोरी बिल्डर्स के साथ शेयर नहीं की जाती हैं. मेमोरी-इनेबल जीपीटी के साथ बातचीत करने के लिए, आपको मेमोरी ऑन रखना पड़ेगा.'' ChatGPT memory testing . OpenAI ChatGPT

ये भी पढ़ें

प्राइवेसी व डेटा सिक्योरिटी जोखिमों को लेकर कंपनियां हुईं गंभीर, ऐसे करेंगी बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details