दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Maruti Suzuki Swift लेने का बना रहे हैं मन, तो चुकानी होगी ज्यादा कीमत, कंपनी ने इतनी कर दी महंगी - Maruti Swift Price Hike

Maruti Swift Price Hike, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी बजट हैचबैक Maruti Swift की कीमतों में संशोधन किया है. कंपनी ने इस कार की कीमत में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि कंपनी अगले माह ही इस कार के नए-जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है.

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 7:48 PM IST

हैदराबाद: Maruti Suzuki Swift स्वदेशी कार निर्माता कंपनी की एक लोकप्रिय हैचबैक है. कंपनी की मासिक बिक्री में इस कार कार बहुत बड़ा योगदान रहता है. लेकिन अब अगर आप नई Swift खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस हैचबैक की कीमत में 12 अप्रैल, 2024 से संशोधन किया है।

Maruti Suzuki Swift

कंपनी ने अभी तक नई कीमत की सूची जारी नहीं की थी, लेकिन अब यह सामने आ गई है. कपनी ने वेरिएंट के आधार पर कार की कीमत में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. जानकारी के अनुसार Maruti Swift के VXi, VXi AMT और VXi CNG वर्जन की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इन्हें छोड़कर कार के अन्य सभी वेरिएंट अब मौजूदा कीमतों से 25,000 रुपये अधिक महंगे हो गए हैं.

Maruti Suzuki Swift

Maruti Swift की कीमत अब बेस LXi वेरिएंट के लिए 6.24 लाख रुपये से लेकर टॉप-स्पेक ZXi+ AMT डुअल-टोन वेरिएंट के लिए 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई है. बता दें कि Maruti Swift में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 88 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है.

Maruti Suzuki Swift

इसके अलावा यह कार एक मिड-स्पेक VXi वैरिएंट में CNG ईंधन के साथ भी ऑफर किया जाता है, हालांकि CNG ईंधन पर इस इंजन की पावर और टॉर्क कम हो जाता है. बता दें कि कंपनी जल्द ही इसके नए-जनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने वाली है. 2024 Maruti Swift में कंपनी कई बदलाव करने वाली है. सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा और इसे Z-सीरीज का एक नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

Maruti Suzuki Swift

यह नया 1.2-लीटर Z-सीरीज़ इंजन 80bhp की अधिकतम पावर और 108Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इस नए इंजन को समान वैकल्पिक 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसकी लॉन्च को लेकर पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है कि कंपनी इसे आगामी 9 मई 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है और जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details