दिल्ली

delhi

50MP AI कैमरा और बेहतरीन फीचर्स संग भारत में लॉन्च हुआ Lava O2, जानें कब से शुरू होगी बिक्री - Lava O2 Launched in India

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 6:14 PM IST

Lava O2 Launched in India : लावा O2 भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुका है. स्मार्टफोन की बिक्री 27 मार्च से शुरू हो जाएगी. खास बात है कि ब्रांड ने लावा O2 स्मार्टफोन की कीमत को बेहद कम रखा है. यहां जानिए लावा O2 की कीमत, फीचर्स और सबकुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: होली के अवसर पर क्या आप भी न्यू शानदार फीचर्स से लैस मोबाइल फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं? और आपने अपना बजट 10000 रुपये रखा है तो फिर खुशखबरी है. जी हां! भारत में न्यू मोबाइल फोन लॉन्च हो चुका है. लावा ने कम बजट वाला स्मार्ट फोन LAVA O2 लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल फोन में 50MP AI कैमरा के साथ 90HZडिस्प्ले भी है. यहां जानिए लावा की कीमत और फीचर्स.

भारत में लॉन्च हुआ Lava O2

LAVA O2 फीचर्स
बता दें किलावा O2 में 6.5 CM का पंच-होल HD + डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिवाइस Unisoc T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन में 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज भी है. लेटेस्ट वर्जन वाला लावा O2 के लिए दो साल की सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी करता है. हैंडसेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी यूनिट है. इमेजिंग के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है.

भारत में लॉन्च हुआ Lava O2

रॉयल गोल्ड समेत तीन रंगों में मिलेगा स्मार्टफोन LAVA O2
बता दें कि हैंडसेट के अन्य पहलुओं में कनेक्टिविटी के लिए 2x फास्ट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं. लावा O2 का वजन 200 ग्राम है. लावा O2 के बॉक्स में एक पावर एडॉप्टर, यूएसबी केबल, सिम ट्रे इजेक्टर और एक फोन केस बंडल भी एड होगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा. रॉयल गोल्ड, मैजेस्टिक पर्पल और इंपीरियल ग्रीन.

भारत में लॉन्च हुआ Lava O2

LAVA O2 की कीमत और बिक्री की डेट
वहीं, कीमत की बात करें तो भारत में लावा O2 की कीमत 8,499 रुपये तय की गई है. हालांकि, इसे 7,999 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. फोन की बिक्री 27 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:तेलुगू, कन्नड़ या कोई और... अब अपनी भाषा में चलाएं WhatsApp, इन सिंपल स्टेप्स संग करें सेटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details