दिल्ली

delhi

एलन मस्क ने कारों के निर्माण पर फिल्म बनाने पर उठाए सवाल, तो आनंद महिंद्रा ने कुछ यूं दिया जवाब - Anand Mahindra Replied Musk On X

By IANS

Published : Mar 29, 2024, 7:58 PM IST

Elon Musk to Anand Mahindra On X : जाने-माने भारतीय उद्योगपति व महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के X पोस्ट को रीपोस्ट कर अपने करियर के प्रारंभिक दिनों की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Elon Musk to Anand Mahindra
Elon Musk to Anand Mahindra

नई दिल्ली : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑटो प्लांट के शॉप फ्लोर से की थी. एक्स के मालिक ने पोस्ट किया कि गैराज में एक अकेले आविष्कारक के 'यूरेका' क्षण के बारे में कई फिल्में मौजूद हैं, लेकिन "लगभग कोई भी विनिर्माण के बारे में नहीं है, इसे जनता द्वारा कम सराहा गया है.'

टेक अरबपति ने कहा, 'हाई वॉल्यूम सकारात्मक-मार्जिन उत्पादन तक पहुंचने के पागलपन के दर्द की तुलना में प्रोटोटाइप बहुत आसान है.' महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि वह इससे अधिक सहमत नहीं हो सकते. उन्होंने पोस्ट कर कहा, 'मैंने अपना करियर एक ऑटो प्लांट के शॉप फ्लोर पर शुरू किया और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन के लिए अथक प्रयास और बिना रुके काम करने को देख कर हमेशा से आश्चर्यचकित हुआ.'

महिंद्रा ने आगे कहा, 'निर्माण के नायक वास्तव में इस लायक हैं कि उनके बारे में फिल्में बनाई जाएं. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि हम अपनी कारों के निर्माण पर जो फिल्में बनाते हैं, उन्हें यूट्यूब पर बड़ी संख्या में दर्शक देखते हैं, इसलिए वहां निश्चित रूप से एक दर्शक है.' एक फॉलोवर ने कहा, 'पॉप संस्कृति में विनिर्माण का प्रतिनिधित्व कम है और बताने के लिए सैकड़ों कहानियां हैं.'

1945 में स्थापित, महिंद्रा समूह 100 से अधिक देशों में 260,000 कर्मचारियों के साथ सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. भारत में कृषि उपकरण, उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में इसकी अग्रणी स्थिति है और यह मात्रा के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है.

ये भी पढ़ें

विक्रांत मैसी की एक्टिंग से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, 3 प्वाइंट्स में बताया क्यों देखनी चाहिए '12वीं फेल'

एलन मस्क की बड़ी सौगात- इन यूजर्स को मुफ्त मिलेगी प्रीमियम सेवा - X User With 2500verified Subscriber

ABOUT THE AUTHOR

...view details