बिहार

bihar

सीतामढ़ी में एरिया मैनेजर की हत्या, थाने से कुछ ही दूरी पर मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 12:47 PM IST

Murder In Sitamarhi: सीतामढ़ी में थाने से महज कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हथियार से लैस बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जो एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर था.

murder in Sitamarhi
murder in Sitamarhi

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को गाढ़ा थाना क्षेत्र के माने चौक गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्याकर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना को थाने से महज कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक की गोली मारकर हुई हत्याः युवक की पहचान रिगा थाना क्षेत्र के इमली बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी निरंजन कॉपर का पुत्र पवन दास उर्फ पवन कॉपर के रूप में हुई है, युवक रुन्नीसैदपुर स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था. सोमवार को ही पवन अपने घर रिगा थाना क्षेत्र के इमली बाजार गया था और सोमवार की देर शाम अपने ससुराल पहुंच गया.

अपने ससुराल में रहता था युवकः बताया जाता है कि पवन दास उर्फ पवन कॉपर अपने ससुराल गढ़ा थाना क्षेत्र के मान चौक गांव में ही रहता था. मंगलवार को जब वह प्राइवेट फाइनेंस कंपनी रुन्नीसैदपुर जा रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने पवन को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, तब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटीःइधर घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पवन प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर था और पंजाब नेशनल बैंक में बीमा एजेंट का भी कार्य करता था. मामले को लेकर पूछे जाने पर सदर एसडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. प्रथम दृष्टया में मामला लेन-देन का लग रहा है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा.

"प्रथम दृष्टया में मामला लेन-देन का लगता है, क्योंकि मृतक पवन प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर था और पंजाब नेशनल बैंक में बीमा एजेंट का काम भी करता था. जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर ली जाएगी. मामले की जांच की जा रही है"- रामकृष्णा, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क पर बदमाशों ने गोलियों से भूना

Last Updated : Feb 6, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details