राजस्थान

rajasthan

कोटा में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, पुलिस ने कुछ घंटे में पकड़े आरोपी - Youth Murdered In Kota - Youth murdered in Kota

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 9:39 PM IST

कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में सोमवार को एक युवक पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

कोटा में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या
कोटा में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या

कोटा में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या

कोटा. शहर में पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक पर सोमवार देर रात इन बदमाशों ने लाठियों-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया था. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक की बहन की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने तीनों नामजादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया मृतक 26 वर्षीय सकतपुरा निवासी सुनील वाल्मीकि उर्फ कागला है. सोमवार देर रात बारह बजे के आसपास उसका कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था. इन युवकों ने चंबल कॉलोनी बैराज के नजदीक देर रात डेढ़ बजे सुनील के साथ मारपीट की, जिसमें सुनील के गंभीर चोट लगी. उसे देर रात एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवा दिया. यहां पर मंगलवार सुबह 11 बजे उसने दम तोड़ दिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें:कोटा में फिर कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, नीट यूजी की तैयारी कर रहा था यूपी का छात्र

एएसआई रईस ने बताया कि मृतक की बहन सुनीता वाल्मीकि ने रिपोर्ट दी है. उसके अनुसार पीयूष, गोलू और सुमित ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया. पुलिस का कहना है कि मृतक सुनील के खिलाफ भी साथ अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इसमें मारपीट, प्राण घातक हमला, लड़ाई झगड़ा और अवैध हथियारों की धाराएं लगी हुई थी.

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम तैनात की गई थी. पुलिस टीम ने आरोपियों के छूपने व रहने के स्थानों पर दबिश दी. इसके बाद सुमित पंवार, पीयूष व गोविन्द उर्फ गोलु को चम्बल नदी बैराज के पास सकतपुरा से डिटेन किया गया, बाद में पुछताछ करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि लड़ाई झगड़े का बदला लेने के लिए ही उन्होंने सुनील से लोहे के पाइप व अन्य हथियारों से मारपीट की थी.

Last Updated :Mar 26, 2024, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details