राजस्थान

rajasthan

मध्यप्रदेश में चंबल की नहर में डूबा युवक, आक्रोशित लोगों ने कोटा में किया प्रदर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 11:30 AM IST

भदाना निवासी 20 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश के श्योपुर में नहर में नहाते समय बह गया. बीते दो दिनों से उसकी तलाश मध्य प्रदेश के श्योपुर में की जा रही है. इससे आक्रोशित उसके परिजन और रिश्तेदारों ने कोटा में रंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक रास्ता जाम कर दिया.

protest in Kota
मध्यप्रदेश में चंबल की नहर में डूबा युवक

कोटा. शहर का रंगपुर भदाना निवासी 20 वर्षीय युवक मध्य प्रदेश के श्योपुर में नहर में नहाते समय बह गया. बीते दो दिनों से उसकी तलाश मध्य प्रदेश के श्योपुर में की जा रही है. इस बीच उसके परिजन और रिश्तेदारों ने कोटा में आक्रोश व्यक्त किया. सबने मिलकर भदाना इलाके में रंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक रास्ता जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. इनकी मांग है कि कोटा की चंबल नदी से निकल रही दाई मुख्य नहर को बंद किया जाए और उसके बाद डूबे युवक की तलाश की जाए.

मुख्य मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया : आक्रोशित लोगों में शामिल पूरण के चाचा भीमसेन का कहना है कि 20 वर्षीय पूरण गुर्जर पुत्र कालू डेकोरेशन का काम करता था. वह मध्य प्रदेश में किसी आयोजन में गया हुआ था. वहां नहर में नहाने के दौरान यह हादसा हो गया. नहर में पूरण बहकर आगे चला गया. इधर, जाम के चलते बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो गए. सुबह ऑफिस जाने का समय था और इस दौरान प्रदर्शन के चलते रंगपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया.

इसे भी पढ़ें :प्रशासन ने एक और हॉस्टल पर की कार्रवाई, एंटी सुसाइड रॉड नहीं होने पर करवाया बंद

कर्मचारी दूसरे रास्ते से गए ऑफिस : जाम में फंसे लोगों में अधिकांश रेलवे और सरकारी कर्मचारी भी थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों से समझाइश की. वहीं, दूसरी तरफ जाम में फंसे लोग रास्ता बदलते हुए लंबे रास्ते से दूरी तय करते हुए ऑफिस जाते देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details