राजस्थान

rajasthan

यूथ कांग्रेस का रोजगार दो न्याय दो अभियान: रोजगार को लेकर कार्यकर्ता खोलेंगे बीजेपी की पोल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 9:16 PM IST

यूथ कांग्रेस ने 'रोजगार दो, न्याय दो अभियान' पूरे देश में शुरू किया है. इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता रोजगार को लेकर बीजेपी पर प्रहार करेगी और घर-घर जाकर लोगों को इस बारे में जानकारी देगी.

Congress target BJP over employment
यूथ कांग्रेस का रोजगार दो न्याय दो अभियान

अजमेर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूथ कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संदेश को भी यूथ कांग्रेस ने घर-घर तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की है. इसके लिए यूथ कांग्रेस की ओर से कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए. यूथ कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली.

शाहिद ने बताया कि 'रोजगार दो, न्याय दो अभियान' यूथ कांग्रेस ने पूरे देश में शुरू किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के युवाओं के हितों के लिए 6500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी से प्रेरणा लेकर यूथ कांग्रेस ने राजस्थान में युवाओं के हालात यह है कि केंद्र सरकार ने 1 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का झूठा वादा किया. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बदली, तो बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार के वक्त 5 हजार युवाओं को दी गई नौकरियां छीन ली. साथ ही 5 हजार नौकरियों के दरवाजे भी बंद कर दिए. राजीव गांधी युवा मित्रके नाम से गहलोत सरकार में यह नौकरियां दी गई थीं.

पढ़ें:यूथ कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मंथन

शाहिद ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दशा और दिशा स्पष्ट है कि युवाओं को रोजगार देने के लिए दोनों ही गंभीर नहीं है. 'रोजगार दो, न्याय दो' अभियान हर युवाओं को रोजगार और न्याय दिलाने का यह अभियान है. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवाओं को अपने अभियान से जोड़ेंगे. साथ ही केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की सच्चाई भी बताएंगे कि किस प्रकार यह दोनों सरकारी युवाओं के साथ छलावा कर रही है. कार्यक्रम में किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, नगर निगम में पूर्व प्रतिपक्ष नेता नोरत गुर्जर, अजमेर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें:संगरिया विधायक और सचिन पायलट के करीबी अभिमन्यु पूनिया बने राजस्थान यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव में रोजगार को यूथ कांग्रेस पर आएगी बड़ा मुद्दा: शाहिद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर यूथ कांग्रेस की तैयारी अच्छी चल रही है. यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान विधानसभा चुनाव से जारी है. दोनों ही अभियान के तहत यूथ कांग्रेस घर-घर तक पहुंचेगी. युवाओं को यूथ कांग्रेस बताएगी कि किस तरह से भाजपा सरकार ने युवाओं के रोजगार पर प्रहार किया है. लोकसभा में रोजगार को ही यूथ कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : रंधावा वोले- बाप मंत्री, बच्चे चेयरमैन तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता कहां जाएगा ? यूथ कांग्रेस को दूंगा टिकट, कोटा फिक्स

शाहिद ने बताया कि राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर स्पष्ट बयान दिया है कि किसी को भी मंदिर जाना है, वह जाए किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है. मंदिर जाने के लिए न्योता मिलने या उसी दिन मंदिर जाना है यह जरूरी नहीं है. यह आपकी निजी आस्था है और उस पर आप बिल्कुल भरोसा करें. उन्होंने कहा कि भाजपा इसको राजनीतिक माहौल दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details