उत्तराखंड

uttarakhand

ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, सिरफिरा युवक मौके से फरार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 10:45 PM IST

Youth Attacked On Girl in Kashipur काशीपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर सिरफिरा युवक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक इससे पहले भी छात्रा के साथ अभद्रता कर चुका है. जिसे लेकर केस भी दर्ज है. अब छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर, आरोपी युवक को पुलिस खोज रही है.

Youth Attacked On Girl
छात्रा पर हमला

ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी बहन और सहेलियों के साथ ट्यूशन जा रही थी. तभी समुदाय विशेष के एक युवक ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब उसकी सहेलियों ने शोर मचाया तो युवक मौके फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तार की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे काशीपुर की एक मोहल्ला निवासी छात्रा अपनी बहन और सहेली के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी. तभी उसी के मोहल्ले में रहने वाले समुदाय विशेष के एक युवक ने छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. छात्रा को चाकू के हमले की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

उधर, घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकारी अस्पताल पहुंच गए. जहां पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हुई. घायल छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. तभी युवक ने पीछे से आकर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया.

छात्रा के पिता के मुताबिक, करीब ढाई महीने पहले भी आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, सूचना मिलते ही सरकारी अस्पताल पहुंचे समाजसेवी गगन काम्बोज ने कहा कि यह काशीपुर की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्हें नहीं लगता कि काशीपुर में बहन बेटियां सुरक्षित हैं. अगर आसपास के लोग न होते और उसके साथ की बहनें न होती तो हो सकता था कि छात्रा को वो जान से मार देता. उन्होंने पुलिस प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

क्या बोली पुलिस? काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि अभी घायल छात्रा के परिवार की तरफ से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद संवैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस की ओर से हमलावर युवक को गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

आरोपी युवक इससे पहले भी छात्रा के साथ अभद्रता कर चुका है. जिसका अभियोग काशीपुर कोतवाली में पंजीकृत है. क्योंकि, उस वक्त हमलावर नाबालिग था तो उस समय वो नाबालिग की धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया था. फिलहाल, वो अभी बेल पर है. युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details