राजस्थान

rajasthan

पुलिस चौकी में युवक ने किया सुसाइड, जवानों के लिए बनाता था खाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 12:35 PM IST

इटावा थाना इलाके में एक पुलिस चौकी में युवक की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक पुलिस कार्मिकों के खाना बनाने (लांगरी) का काम करता था. पुलिस चौकी में ही आत्महत्या कर लेने से इलाके में सनसनी फैल गई.

थाने में मौत से सनसनी
थाने में मौत से सनसनी

पुलसि चौकी में सुसाइड से सनसनी

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना इलाके में एक पुलिस चौकी में युवक की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृत्तक युवक पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने (लांगरी) का काम करता था. पुलिस चौकी में ही सुसाइड की घटना से हड़कंप मच गया. ऐसे में पुलिस का अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और साथ ही हर एंगल से इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की है. आज सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि इस मामले में आत्महत्या के क्या कारण रहे यह भी सामने नहीं आया है.

इटावा के पुलिस उपअधीक्षक सोजीलाल मीणा ने बताया कि इटावा थाने की फुसोद चौकी पर तीन से चार जनों का स्टाफ तैनात थे. ऐसे में वहां पर बीते 1 साल से थाना इलाके के ही देवपुरा निवासी 20 वर्षीय मनीष गुर्जर पुत्र जगदीश खाना बनने का काम करता था. रविवार को चौकी का स्टाफ अपने-अपने काम से कहीं बाहर गया हुआ था, तब मनीष गुर्जर ने रात को 7:00 से 8:00 बजे के बीच में आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि जब थाने के जवान चौकी पर लौटे तो मनीष को मृत पाया.

पढ़ें: जयपुर में बाल सुधार गृह से एक साथ 22 बच्चे हुए फरार, प्रशासन में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

जवानों ने इसके बाद हमें सूचना दी जिस पर इटावा थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा, सब इंस्पेक्टर महावीर भार्गव के साथ मौके पर पहुंचा.घटनास्थाल का पूरी तरह से मौका मुआयना कर बॉडी को रिकवर किया गया. उसके परिजनों को भी मौका स्थल पर बुलाया गया.आज उसके शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है. डीएसपी मीणा का कहना है कि इस संबंध में आत्महत्या के क्या कारण रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details