झारखंड

jharkhand

हजारीबाग सीट से यशवंत सिन्हा हो सकते हैं महागठबंधन के उम्मीदवार, कांग्रेस विधायक ने दिए संकेत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 2:02 PM IST

Yashwant Sinha may contest Lok sabha Election. महागठबंधन की ओर से यशवंत सिन्हा हजारीबाग सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर आलाकमान को अवगत करा दिया गया है.

Hazaribag Lok Sabha seat
Hazaribag Lok Sabha seat

यशवंत सिन्हा हो सकते हैं महागठबंधन के उम्मीदवार

हजारीबाग: बीजेपी द्वारा हजारीबाग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि महागठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा? आजकल यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. इस बीच बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने संकेत दिया है कि यशवंत सिन्हा महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं. इसे लेकर पार्टी आलाकमान को भी अवगत कराया गया है.

बड़े नेता ही लड़ेंगे चुनाव-उमाशंकर अकेला

बरही विधायक ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. लोकसभा चुनाव बड़े नेता ही लड़ेंगे. वो बड़े नेता यशवन्त सिन्हा भी हो सकते हैं. ताकि बीजेपी को हजारीबाग में रोका जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यशवंत सिन्हा चाहें तो चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें हर कांग्रेस कार्यकर्ता का समर्थन मिलेगा. हजारीबाग कांग्रेस की सीट है. यहां से कांग्रेस के ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. हजारीबाग से चुनाव कौन लड़ेगा यह शीर्ष नेताओं के हाथ में है.

हजारीबाग बन गई है हॉट सीट

दरअसल, हजारीबाग के मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा का टिकट कटने के बाद यह हॉट सीट हो गई है. सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की बात करने वाले जयंत सिन्हा के पिता फिर से हजारीबाग की राजनीति में सक्रिय होते दिख रहे हैं. टिकट कटने के बाद से वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दूसरी ओर, उनके पिता यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस विधायकों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मुलाकात का दौर जारी है. इस बीच बरही विधायक उमाशंकर अकेला का बयान इस बात का संकेत दे रहा है कि यशवंत सिन्हा हजारीबाग से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया ब्लॉक को सीपीआई देगी झटका, हजारीबाग सीट नहीं मिलने से नाराज, कहा- राज्य में अकेले लड़ सकते हैं चुनाव

यह भी पढ़ें:यशवंत सिन्हा ने फिर ली एक्टिव राजनीति में इंट्री! हजारीबाग लोकसभा सीट हुआ हॉट

यह भी पढ़ें:हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के चुनाव न लड़ने के फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने ली चुटकी, कहा- टिकट कटने को लेकर किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details