राजस्थान

rajasthan

प्रदेश की स्कूलों में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 88 हजार स्कूलों के 1.14 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 8:18 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 8:27 PM IST

राजस्थान की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के 88 हजार स्कूलों में 1.14 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने गुरुवार को एक साथ सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया.

World Record of Surya Namaskar
सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्ड

जयपुर. प्रदेश की स्कूलों में सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. प्रदेश की 88 हजार स्कूलों के 1.14 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. प्रदेश भर में विद्यार्थियों समेत 1.33 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार में भागीदारी निभाई. शिक्षा मंत्री ने सभी प्रतिभागियों और विभाग की पूरी टीम को बधाई दी.

गुरुवार को सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में आयोजित सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों समेत 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस विश्व रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राजस्थान एडिशन की ओर से मान्यता प्रदान की गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे सफल बनाने में सहभागिता निभाने वाले प्रदेश की स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, संस्था प्रधानों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का आभार जताया है. शिक्षा मंत्री ने इस आयोजन के सुव्यवस्थित प्रबंधन में सजगता और जिम्मेदारी से भूमिका निभाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की है.

पढ़ें:सूर्य सप्तमी पर स्कूलों में एक साथ 75 लाख छात्र-छात्राओं और लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को वर्ल्ड ऑफ वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन के वाइस प्रेसिडेंट राजस्थान प्रथम भल्ला ने इस विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में भेंट किया. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त और राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी, स्कूल शिक्षा विभाग की विशिष्ट शासन सचिव चित्रा गुप्ता, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और उप निदेशक शाला दर्पण तूलिका गर्ग समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें:सूर्य सप्तमी पर स्कूलों में एक साथ 75 लाख छात्र-छात्राओं और लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से 11 बजे की अवधि में एक ही समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया. इसमें 88 हजार 974 स्कूलों के एक करोड़ 14 लाख 69 हजार 914 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. वहीं विद्यार्थियों सहित कुल 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार 889 लोग इन आयोजनों में शामिल हुए.

विद्यार्थियों के अलावा शिक्षा विभाग के कार्मिक, जन प्रतिनिधि, अभिभावक, अधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसमें भागीदारी की. प्रदेश की 66 हजार 990 सरकारी स्कूलों में 64 लाख 30 हजार 277 और 21 हजार 984 गैर सरकारी स्कूलों के 50 लाख 39 हजार 637 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों सहित 77 लाख 63 हजार 374 तथा गैर सरकारी स्कूलों में 55 लाख 87 हजार 515 लोग शामिल हुए.

पढ़ें:झालावाड़ के 2.25 लाख विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार, DM ने नशा मुक्ति और स्वच्छता की दिलाई शपथ

सूर्य नमस्कार का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई:राजस्थान में सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रदेशवासियों, स्कूली बच्चों और अभिवावको को बधाई दी है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला ने शिक्षा मंत्री को वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रोविजनल प्रमाण पत्र सौंपा.

Last Updated :Feb 15, 2024, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details