राजस्थान

rajasthan

मेहंदीपुर बालाजी में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या : आरोपी सहित 4 घरों को किया आग के हवाले, 4 गिरफ्तार - Rape and Murder in Dausa

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 8:16 PM IST

Rape Accused House Put on fire, दौसा में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी सहित 4 घरों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Rape and Murder in Dausa
Rape and Murder in Dausa (ETV Bharat Dausa)

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में गुरुवार रात को हुए अग्निकांड मामले में पुलिस ने शनिवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत आयोजित कर महिला की हत्या के आरोपी युवक को गांव से निकालने का फरमान जारी किया था. वहीं, गुरुवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने आरोपी सहित उसके परिवार के 4 घरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, राजकार्य में बाधा पहुंचाना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अग्निकांड पीड़ित परिवार ने उपद्रवी ग्रामीणों के खिलाफ लूटपाट, जानलेवा हमला करना, घरों में तोड़फोड़ और डकैती डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें. महिला की हत्या के आरोपी सहित परिवार के 4 घरों को ग्रामीणों ने फूंका, जमकर की तोड़फोड़, पुलिस पर भी किया पथराव

4 घरों को किया आग के हवाले :गुरुवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने आरोपी सहित उसके परिवार के 4 घरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी. हालांकि, आरोपी के परिजन पहले ही घरों को छोड़कर फरार हो गए थे. इस संबंध में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने 37 लोगों के खिलाफ नामजद सहित 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ बालाजी थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस अन्य उपद्रवियों की तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details