बिहार

bihar

लोकतंत्र के पर्व में कैंसर रोग नहीं बन पाया बाधक, जिंदगी के आखिरी सांस में किया मतदान - voting in darbhanga

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 1:49 PM IST

Darbhanga Lok Sabha Seat: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग चुनाव को गंभीरता से नहीं लेते और मतदान करने की जगह घरों में ही दुबके रहते हैं. लेकिन दरभंगा में एक महिला उन लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं. दरअसल महिला कैंसर से पीड़ित है और जिंदगी की आखिरी सांसे गिन रही है, इसके बावजूद वह स्ट्रेचर से मतदान केंद्र पहुंची और अपना महत्वपूर्ण वोट कास्ट किया.

दरभंगा में कैंसर मरीज ने किया मतदान
दरभंगा में कैंसर मरीज ने किया मतदान (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार केदरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. ऐसे में दरभंगा जिला से एक तस्वीर सामने आई है, जिसने लोकतंत्र के महापर्व के महत्व को समझाने का काम किया है. यहां बूथ संख्या 116 पर स्ट्रेचर से पहुंची महिला ने मतदान कर अपनी लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. दरअसल महिला कैंसर के लास्ट स्टेज में जीवन और मौत से जंग लड़ रही है.

कैंसर पीड़िता ने किया मतदान: दरअसल, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विष्णुपुर चौगमा गांव निवासी शुभकान्त मिश्र की पत्नी शुभद्रा मिश्र पिछले कई महीनों से कैंसर रोग से पीड़ित चल रही है. लेकिन वह खाना-पीना नहीं ले रही हैं, जिस वजह से चलने-फिरने में असमर्थ है. जिसके बाद परिजनों ने महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर बूथ संख्या 116 पर ले जाकर मतदान करवाया.

पीड़ित महिला ने मतदान की जताई इच्छा: परिजनों ने बताया कि शुभद्रा मिश्र को जब इस बात की जानकारी मिली कि उनके क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है, तो उन्होंने अपने पुत्र विजय कुमार मिश्र से मतदान करने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद उनके पुत्र ने इस बात की जानकारी अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दी. जिसके बाद परिजन महिला को लेकर उसके बूथ पर पहुंचे, जहां पर मतदान कर्मियों ने महिला से मतदान करवाया.

"मां ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में मतदान करने की इच्छा जाहिर की तो हमारी खुशी का ठिकाना ना रहा. मां ने लोकतंत्र के नागरिक दायित्व को पूरा करते हुए आज मतदान किया. मां लंबे समय से बीमार हैं और पिछले चार दिनों से केवल कुछ बूंद जल के सहारे हैं. उनकी इच्छा पर आज हम लोग मतदान कराने के लिए यहां मतदान केंद्र पर लाये हैं."-विजय कुमार मिश्रा, मरीज का पुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details