राजस्थान

rajasthan

संपत्ति से बेदखल करने के लिए बना दिया मानसिक रोगी, महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 2:29 PM IST

जोधपुर में एक महिला ने अपने ससुर, ननद, बहनोई और एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसमें महिला ने उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ्य घोषित करने और पारिवारिक संपत्ति से बेदखल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

case against her in laws side
महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

जोधपुर.शहर के एक कारोबारी परिवार की बहू ने अपने ससुर, ननद, बहनोई और डॉक्टर पर उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ्य घोषित करने और पारिवारिक संपत्ति से बेदखल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षंडयत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा खुद मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिव्या देवडा पत्नी विवेक देवडा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 2014 में हुआ था. इस शादी से उसका एक बेटा भी है. इस बीच साल 2017 में ससुर किशनसिंह देवडा ने अपने दामाद हितेश को अपने काम में हाथ बटाने के लिए अपने पास बुला लिया. जिसके बाद धीरे-धीरे ननद भी उनके घर पर आकर रहने लगी. इसके बाद उसका वैवाहिक जीवन प्रभावित होने लगा. ननद ​विनिता और बहनोई हितेश उसका विवेक से तलाक करवाकर उसको संपत्ति से बेदखल करने की रणनीति बनाने लगे.

इसे भी पढ़ें-मौत के बाद अधिक लोकप्रिय हुई ब्लॉगर अनामिका, इंस्टाग्राम पर बढ़ी फॉलोअर्स की संख्या

बहनोई ने कोर्ट में दिया मानसिक रोगी प्रमाण पत्र : रिपोर्ट के अनुसार दिव्या ने जनवरी में बहनोई के खिलाफ मानसिक क्रूरता का मामला दर्ज करवाया था. हाल ही में उसकी जमानत के लिए हितेश ने हाईकोर्ट में दिव्या के नाम से मानसिक रूप से पीड़ित होने का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पेश किया, जिसकी जानकारी वकील के मार्फत उसे मिली. बाद में पता चला कि यह प्रमाण पत्र गत वर्ष 30 जून को उसके पति के जन्मदिन के दिन डॉ. लक्ष्मणसिंह से तेयार करवाया गया था, जिसके मार्फत ससुर, ननद व बहनोई मिलकर उसे तलाक दिलाकर और उसे अलग कर संपत्ति से बेदखल करवाना चाहते हैं. रिपोर्ट में दिव्या ने बताया कि उसने कभी भी इस तरह के मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं किया. इस काम में डॉक्टर की भी मिलीभगत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details