झारखंड

jharkhand

डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर - Witchcraft in Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 12:08 PM IST

Witchcraft in Bokaro. बोकारो के कसमार में डायन होने के शक मेें बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किया गया. महिला गंभीर रूप से घायल है. उसका बोकारो सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Witchcraft in Bokaro
Witchcraft in Bokaro

डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला

बोकारो:जिले में डायन बिसाही का एक मामला सामने आया है. डायन के आरोप में एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किया गया है. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव की है. शनिवार की देर शाम आसपास के लोगों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला को इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वृद्धा की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय सुनोती देवी शाम को अपने घर में थी. इसी बीच गांव के ही बहादुरपुर सिंह और उसकी पत्नी बिंदू देवी उन्हें डायन कहकर प्रताड़ित करने लगे. विरोध करने पर दोनों ने वृद्धा पर रॉड से हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गयीं. सूचना मिलते ही मुखिया चन्द्रशेखर नायक मौके पर पहुंचे और महिला को कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

महिला को किया जा रहा था प्रताड़ित

पीड़ित महिला के बेटे खिरोधर नायक ने बताया कि ये लोग उसकी मां को डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. बेटे ने बताया कि उनकी मां बूढ़ी हैं, जिसके कारण ये लोग उन्हें डायन कहकर प्रताड़ित करते थे, लेकिन शनिवार को ये लोग जान से मारने की नीयत से घर में घुस गये और उनकी मां पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. कसमार थाना पुलिस ने पहले महिला का इलाज कराने को कहा है. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें:गुमला में डायन बिसाही के शक में वृद्ध महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:देवर ने भाभी को डायन बता तीर से किया हमला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:पूर्व प्रमुख की पत्नी की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, डायन बिसाही के संदेह में महिला को काट डाला था

ABOUT THE AUTHOR

...view details