दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: पति की मौत से सदमे में आई पत्नी ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट के नीचे मिली बॉडी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:06 PM IST

Ghaziabad Suicide Case: गाजियाबाद में पति की मौत के सदमे में पत्नी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दिल्ली के चिड़ियाघर में पति की हार्ट अटैक से सोमवार को मौत हुई थी.

पत्नी ने लगाई 7वीं मंजिल से छलांग, मौत
पत्नी ने लगाई 7वीं मंजिल से छलांग, मौत

पत्नी ने लगाई 7वीं मंजिल से छलांग, मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की मौत के बाद आहत हो गई थी. वहीं, इस घटना के बाद दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दरअसल, यह मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र का है. वैशाली चौकी सेक्टर 3 स्थित एलकॉन अपार्टमेंट में महिला ने आत्महत्या कर ली. उसकी उम्र 22 साल थी. एसीपी इंदिरापुरम निपुण अग्रवाल के मुताबिक, महिला अपने पति की आकस्मिक मौत से आहत थी.

पति की डेड बॉडी घर आते ही पत्नी ने सुसाइड कर लिया. महिला को मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें, महिला के पति को सोमवार को मौत हुई थी. बताया जा रहा कि पति-पत्नी दिल्ली के चिड़ियाघर गए थे, जहां पति के सीने में दर्द हुआ था. और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. पति पत्नी के अपार प्रेम की ये दास्तान एक तरफ जहां उनकी मोहब्बत को दर्शाती है. वहीं, इस प्यार के दुखद अंत को भी दर्शाती है. एसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 27, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details