झारखंड

jharkhand

चतरा में कौन देगा भाजपा प्रत्याशी को टक्कर? राजनीतिक दल के संभावित प्रत्याशियों की अपेक्षा निर्दलीय उम्मीदवारों की फील्डिंग तेज - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 8:40 PM IST

BJP candidate Kalcharan Singh. लोकसभा चुनाव 2024 में चतरा संसदीय क्षेत्र का चुनाव अब धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है. परंतु अब तक राजनीतिक दलों की चुनावी सक्रियता अपेक्षाकृत इस इलाके में कम देखी जा रही है. हालांकि संभावित निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा पूरे इलाके में दौरा तेज कर दिया गया है. राजनीतिक दलों की सुस्ती को देखते हुए यह प्रश्न उठने लगा है कि आखिर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर कौन देगा?

BJP candidate Kalcharan Singh
BJP candidate Kalcharan Singh

लातेहार: लोकसभा चुनाव चतरा संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में होना है. देखा जाए तो मतदान को लेकर अब 48 दिन बचे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नाम की घोषणा भी कर दी गई है. इसी प्रकार सीपीएम ने जैनेंद्र कुमार को, तो सीपीआई ने अर्जुन कुमार को चतरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

प्रत्याशी की घोषणा होने के बावजूद अब तक ना तो भाजपा के द्वारा और न ही अन्य दलों के द्वारा चुनावी मोड में जनसंपर्क आरंभ किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी अभी इसी उपापोह में पड़े हुए हैं कि गठबंधन में किसे यह सीट मिलेगी? इसी कारण इन दलों के संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता भी अभी तक क्षेत्र में पूरी तरह दिखाई नहीं दे रही है.

प्रधानमंत्री के भरोसे भाजपा तो मोदी विरोधी वोट के भरोसे अन्य लोग

राजनीति का ज्ञान रखने वाले प्रोफेसर बी पाल की मानें तो क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां अब धीरे-धीरे बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति यह बन गई है कि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे चुनावी मैदान में हैं. उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर समाज का एक बड़ा वर्ग वोट करता है.

वहीं दूसरी और विपक्ष के लोगों को उम्मीद है कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा के कार्यकाल से नाराज लोग उन्हें वोट देंगे. इंडिया गठबंधन में सीट का बटवारा होने और प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद राजनीतिक गतिविधियों में अचानक तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशियों को पता है कि उन्हें अपनी जमीन खुद तैयार करनी होगी. इसीलिए निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे होंगे.

राजनीतिक दल के लोगों का दावा, तैयारी है पूरी

राजनीतिक दल के लोगों का दावा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी जबरदस्त तैयारी है. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर वक्त आम लोगों के बीच रहते हैं. उन्होंने कहा कि बूथ लेवल तक चुनाव की तैयारी कर ली गई है. प्रत्याशी की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से लग गए हैं. जनता का स्नेह भी खूब मिल रहा है इस बार जीत का अंतर रिकॉर्ड तोड़ होगा.

वहीं, राजद के जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सक्रिय हैं. इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है. वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता से लेकर नेता तक लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं.

कौन-कौन है संभावित निर्दलीय प्रत्याशी

चतरा संसदीय क्षेत्र से कई लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर सकते हैं. परंतु इनमें लातेहार के पूर्व डीसी राजीव कुमार और रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अभिषेक का नाम प्रमुखता से क्षेत्र में चर्चा में है. इन दोनों प्रत्याशियों के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. पूर्व डीसी राजीव कुमार लातेहार जिले में किए गए अपने कार्यों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. तो डॉक्टर अभिषेक के द्वारा पिछले तीन वर्षों से क्षेत्र में रहकर किए गए कार्य के बदौलत चुनाव में उतरने की तैयारी की गई है. चतरा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से कार्यकर्ताओं में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

ढुल्लू पर क्यों छिड़ी है बहस, बाबूलाल को क्यों करना पड़ रहा है बचाव, विवाद में सरयू राय ने की एंट्री, नफा नुकसान पर क्या है जानकारों की राय - Lok Sabha Election 2024

झारखंड बीजेपी में धनबाद-चतरा लोकसभा सीट को लेकर मचा घमासान! बदले जा सकते हैं प्रत्याशी, महागठबंधन में भी सस्पेंस - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक: बेहतर समन्वय के साथ झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का लिया संकल्प - NDA meeting in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details