दिल्ली

delhi

'तिहाड़ जेल में आपका स्वागत है' सुकेश चन्द्रशेखर का अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष - Sukesh Writes Letter to Kejriwal

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 1:40 PM IST

Sukesh Writes Letter to Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार करके शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है. अब जेल में बंद महागठ सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल और उनकी टीम को एक्सपोज करने का दावा किया है, और लिखा है "मैं तिहाड़ जेल में उनका स्वागत करता हूं,''

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि ‘सच्चाई की जीत हुई है, मैं तिहाड़ जेल में उनका स्वागत करता हूं.’ ’ मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश ने एक पत्र भी लिखा है जिसमें उसने कहा है कि ‘तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाएंगे. मैं उन्हें बेनकाब करके ही रहूंगा. मैंने केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ पहले भी गवाही दी है. मैं सरकारी गवाह बनूंगा, और दिल्ली सीएम और उनकी टीम के खिलाफ सारे सबूत दूंगा."

'तिहाड़ जेल में केजरीवाल का स्वागत करता हूं'

सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को कड़ी सिक्योरिटी में कोर्ट लाया गया. जहां उसने कहा कि 'सच्चाई की जीत हुई है.' मैं तिहाड़ जेल में केजरीवाल का स्वागत करता हूं.' बचा दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुकेश ने केजरीवाल को लेकर कोई टिप्पणी की हो. 200 सौ करोड़ के ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश अक्सर केजरीवाल सरकार पर हमला बोलता रहता है. उसने पहले भी आरोप लगाया था कि सीएम के खिलाफ पहले की गई शिकायतों और बयानों को वापस लेने के लिए पिछले तीन दिनों से उसपर कथित तौर पर दबाव की बनाया जा रहा है.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार करके शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है. अब जेल में बंद महागठ सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल और उनकी टीम को एक्सपोज करने का दावा किया है. महाठग का कहना है कि वह सरकारी गवाह बनेगा और केजरीवाल और उनकी टीम के खिलाफ सारे सबूत देगा. हाल ही में सुकेश ने केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा था कि, 'मैं आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आपके ही निर्वाचन क्षेत्र में आपके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.

Last Updated : Mar 23, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details