राजस्थान

rajasthan

झालावाड़ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे चने के आकार के ओले - Weather changed in Jhalawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 1:30 PM IST

​पश्चिमी विक्षोभ के स​क्रिय होने से प्रदेश में सोमवार को मौसम ने अचानक पलटा खाया. झालावाड़ जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है. कहीं कहीं मामूली ओले भी गिरे हैं.

Weather changed in Jhalawar, hail of gram size fell, buffalo died due to lightning
झालावाड़ में बदला मौसम, गिरे चने के आकार के ओले, बिजली गिरने से भैंस की मौत

झालावाड़ में बदला मौसम, गिरे चने के आकार के ओले

झालावाड़. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी के साथ-साथ बारिश का दौर भी शुरू हुआ है. रविवार रात प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली. जिले के मनोहरथाना कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह तेज गर्जना के साथ बारिश हुई.

मौसम में बदलाव के चलते क्षेत्र में कहीं-कहीं चने के आकार के ओले गिरे. कस्बे के गोवर्धनपुरा गांव में बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई. सुबह तेज गर्जना के साथ शुरू हुई बारिश करीब आधे घंटे तक जारी रही. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. कई क्षेत्रों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हुआ है.

पढें:प्रदेश के मौसम का अपडेट, जानिए अपने क्षेत्र के तापमान का हाल

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सोमवार को जयपुर सहित 10 जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है. ऐसे में प्रदेश में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है. अप्रैल में झालावाड़ जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इस दौरान जहां जिले का तापमान 40 से 41 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, अब मौसम के बदलने से तापमान में राहत मिलने की उम्मीद है. राजस्थान के अन्य जिलों से भी ओले गिरने और बारिश आने की खबरें हैं. बारिश से खाली पड़े खेतों को लाभ हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details