नई दिल्ली:राजधानी में रविवार तड़के झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया. इससे पहले शनिवार देर रात भी बारिश हुई थी. इससे ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है. वहीं आज पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है. रविवार सुबह का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 15 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम 14 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 15 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, चार मार्च के बाद मौसम में बदलाव शुरू होगा और 10 मार्च तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में रविवार बारिश के बाद प्रदूषण काफी कम हो गया. आज सुबह औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 95 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 124, गुरुग्राम में 109, गाजियाबाद में 58, ग्रेटर नोएडा में 67 और नोएडा में एक्यूआई 53 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो एनएसआईटी द्वारका में 102, सिरी फोर्ट में 122, मंदिर मार्ग में 122, सोनिया विहार में 101, जहांगीरपुरी में 125, लोधी रोड में 117, नरेला में 117 और वजीरपुर में एक्यूआई 114 दर्ज किया गया.