दिल्ली

delhi

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत - Delhi Weather Update

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 7:11 PM IST

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश
दिल्ली में हुई झमाझम बारिश

Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर को अचानक धूलभरी आंधी और तेज बारिश देखने को मिली. इस बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अप्रैल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिल्ली वालों को दिन के समय पसीने छूट रहे हैं. लेकिन इस बीच मंगलवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. यहां कई इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट देखी जा रही है.

दरअसल, लगातार गर्मी का सितम झेलने के बाद आज दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. आज सुबह से ही मौसम का रुख बदला बदला नजर आया. शाम होते-होते दिल्ली में तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी. वहीं, शाम 5:00 बजे के बाद कई इलाकों में घना अंधेरा छा गया और कुछ देर बाद हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया.

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था. मौसम विभाग की ओर आंधी को लेकर पूरी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया था. बारिश के दौरान तिगड़ी रोड इलाके में लोग आंधी से इधर-उधर बचते नजर आ रहे हैं. वाहन चालक अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलते दिखे.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम: मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 तक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की माने तो, इस हफ्ते राजधानी में हल्की बारिश के बाद दिन भर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं 23 और 24 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. वहीं, 25 से 27 अप्रैल के बीच तेज हवाएं चलेंगी लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 तो न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details