उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: पार्क की बेंच में युवक की अचानक फंसी गर्दन, पुलिस ऐसे बचाई जान - man neck stuck in bench at park

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 9:40 AM IST

कानपुर में फिर एक बार पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. देर रात पार्क की बेंच पर बैठे युवक की गर्दन अचानक फंस गई. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat


कानपुर:जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.... यह पंक्तियां उस समय चरितार्थ होते दिखीं, जब शहर के स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में रामलीला पार्क में एक युवक की गर्दन बेंच में फंस गई. युवक बहुत तेज चीखने लगा, लेकिन रात बहुत हो चुकी थी. आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब यह दृश्य देखा, तो उनके पसीने छूट गए. फिर क्या था, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में स्वरुप नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस ने किसी तरह युवक की गर्दन को पीछे करने के बाद उसे बेंच के बीच से ही पूरी तरह निकाल लिया. जब युवक से इस बारे में बात की गई, तो उसने पुलिसकर्मियोंं को बताया, कि उसे नींद आ गई थी. इस वजह से वह अचानक ही बेंच पर सो गया और फिर उसकी गर्दन फंस गई. लोगों का कहना था, कि पुलिसकर्मियों के पहुंचने से युवक की जान बच गई. अगर पुलिसकर्मी समय से न पहुंचते, तो युवक की जान जा सकती है.

पार्क में बेंच पर बैठे युवक की फंस गई गर्दन, पुलिस ऐसे बचाई जान
इसे भी पढ़े- क्रूरता की हद: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीटा, बाइक से बांधकर घसीटा; दंपत्ति के खिलाफ रिपोर्ट VIDEO - Street Dog In Lucknow

सोमवार को वीडियो हुआ वायरल:इस पूरे मामले का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हुआ. शहर के तमाम लोगों ने वीडियो को देखा, तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. लोगों ने पुलिसकर्मियों के काम को सराहा. चौकी प्रभारी बेनाझाबर कविंद्र खटाना, प्रशिक्षु उप निरीक्षक और आरक्षी चित्र कुमार ने युवक को बचाने में मुख्य भूमिका अदा की. लोगों ने यह भी कहा, कि आमतौर पर तो खाकी का डरावना चेहरा ही दिखता है, लेकिन रविवार को मानवीय चेहरा सामने आया. हालांकि चौकी प्रभारी कविंद्र खटाना ने कहा, कि युवक ने शराब पी रखी थी.

पार्क में बैठने, घूमने और टहलने जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान:बेंच पर बैठते समय बेहद सावधानी रखें, लेटते समय किसी गैप वाले स्थान पर कोई अंग न फंसाएं. पार्क में घूमते या टहलते समय किसी गड्ढे में पैर न फंस जाए इसका ध्यान रखें. पार्क में पेड़ों का सहारा लेकर बिल्कुल खड़े न हों. बेंच अगर टूटी या क्षतिग्रस्त है तो बिल्कुल ही न बैठें.

यह भी पढ़े-यूपी में पुलिस की कोई नहीं सुनता; बाइक के पीछे भागे दारोगा, फिर उछल-उछलकर मारे थप्पड़ - Ghazipur Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details