नई दिल्ली: दिल्ली पंचायत संघ ने एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के बजट के संबंध में सुझाव लेने के लिए मेयर के समय न देने के विरोध में सिविक सेंटर पर गांवों से संबंधित मामलों का ज्ञापन चस्पा करने का निर्णय लिया है. पंचायत संघ के पदाधिकारी पांच फरवरी को ज्ञापन चस्पा करने जाएंगे. यह निर्णय रविवार को मादीपुर गांव में पंचायत में किया गया.
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि मेयर ने जनता की राय पर बजट तैयार करने का गत आठ दिसंबर को ऐलान किया था, लेकिन उनकी ओर से अभी तक बजट तैयार करने के लिए सुझाव नहीं मांगे गए हैं. वहीं पंचायत संघ ने अपने स्तर पर मेयर को बजट के संबंध में गांवों के मामलों से जुड़े सुझाव देने का निर्णय लिया और उनसे मिलने का समय मांगा, लेकिन मेयर ने मिलने का समय नहीं दिया. वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार ने बजट तैयार करना शुरू कर दिया है. इस तरह मेयर ने जनता को गुमराह किया गया है. वह इसके विरोध में आगामी पांच फरवरी को सिविक सेंटर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों के संबंध में सिविक सेंटर पर ज्ञापन चस्पा करेंगे.