धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के सिदपोकी बस्ती के ग्रामीणों ने जमीन और घर के बदले रोजगार, मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक 2 कोलियरी को अनिश्चित काल के लिए चक्का जाम करने का फैसला किया है. बंद की पूर्व संध्या पर सिदपोकी बस्ती से विशाल जुलूस निकाला गया और बीसीसीएल ब्लॉक 2 के हॉल नंबर 14 पर पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
30 सालों से नहीं मिला मुआवजा
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किशोर ठाकुर ने कहा कि हम बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र अंतर्गत सिदपोकी बस्ती के निवासी हैं. पिछले 30 वर्षों से बीसीसीएल प्रबंधन ने हमारी जमीन का अधिग्रहण कर हमें नियोजन मुआवजा व पुनर्वास योजना से वंचित रखा गया है. प्रबंधन द्वारा बस्ती के आसपास प्रोजेक्ट चलाने के कारण हमें बिजली, पानी आदि बुनियादी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. प्रबंधन द्वारा 79 नौकरियों की सहमति के बावजूद केवल 56 नौकरियां दी गईं और 23 नौकरियां नहीं दी गईं. नौकरी का मुआवजा देने के लिए प्रबंधन से बार-बार कहा गया तो सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.
भुखमरी के कगार पर कई परिवार