हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कंगना बरसाती मेंढक, फिल्में अच्छी नहीं चल रही तो हिमाचल के मौसम का मजा लेकर मुंबई चली जाएंगी: विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya Singh on Kangana

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 1:15 PM IST

VIKRAMADITYA SINGH ON KANGANA:मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को बरसाती मेंढक बताया है. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के फिल्मी करियर पर भी चुटकी ली है.

VIKRAMADITYA SINGH ON KANGANA
आनि आने पर कार्यर्ताओं से सम्मान ग्रहण करते विक्रमादित्य सिंह

मीडिया से बातचीत करते मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह

कुल्लू:लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही प्रत्याशियों के आपसी हमले तेज और धारदार होते जा रहे है. मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. ताजा बयान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने दिया है. कुल्लू दौरे के दौरान उन्होंने कंगना रनौत को बरसाती मेंढक बताया है.

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कंगना कि फिल्में अभी अच्छी नहीं चल रही हैं इसलिए हिमाचल घूमने चली आई हैं. फिलहाल मौसम भी अच्छा है तो इसका आनंद ले रही हैं. अभी वो थोड़े दिनों के बाद वापिस बोरिया विस्तर समेट कर मुबंई चली जाएंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कंगना अलग-अलग परिधानों में नजर आ रही हैं उससे यही लगता है क वो फिल्म की शूटिंग करने यहां आई हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी ने विक्रमादित्य सिंह ने कहा किमैडम कल चली जाएंगी, बरसाती मेंढक है, इनकों मैं क्या बोल सकता हूं. इनको हार्दिक शुभकामनाएं हैं. अब बेचारी आजकल उनकी फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं बॉम्बे में, इसलिए यहां ये थोड़े दिन आई हैं. अलग-अलग वेशभूषा में. अभी भरमौर गई थीं वहां की वेशभूषा पहन ली, मनाली गईं थी वहां की वेशभूषा पहन ली, हम उनका सम्मान करते हैं, मगर ऐसा लग रहा है कि वो यहां किसी फिल्म की शूटिंग के लिए आई हैं, तो अच्छा है आजकल मौसम भी बढ़िया है प्रदेश के अंदर.

गौरतलब है कि मंडी लोकसभा से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच बीते कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के बीफ वाले मामले पर सवाल उठाए तो कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू कह दिया. कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की थी. विक्रमादित्य सिंह राज परिवार से आते हैं कंगना इसे लेकर भी लगातार हमलावर हैं. कंगना ने कहा था कि रजवाड़ों के दिन चले गए हैं. इसी तरह से दोनों के बीच जुबानी हमले होते रहे हैं लेकिन हर बीतते दिन के साथ ये हमले तेज हो रहे हैं.

जयराम ठाकुर पर निशाना

विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी हमला बोला. कहा कि जयराम जी दिल्ली जाते है लेकिन हिमाचल की आवाज कभी भी केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष नहीं उठाते हैं. वह सिर्फ केंद्रीय मंत्रियों को टोपी और शॉल पहनाकर वापस आ जाते हैं. ऐसे में जयराम ठाकुर को हिमाचल के हितों की बात केंद्र सरकार के मंत्रियों के समक्ष जरूर करनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य पर कंगना का तंज, "राजा-रजवाड़ों के दिन चले गए, मैं राजनीति में अपना मुकाम बनाऊंगी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details