हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जयराम ठाकुर मंडी के भक्षक हैं, दोगली राजनीति करके दबा रहे लोगों की आवाज: विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya Singh Slams Jairam

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

Vikramaditya Singh Slams Jairam Thakur: मंडी जिले के सुंदरनगर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर मंडी के रक्षक नहीं भक्षक हैं. वो दोगली राजनीति करने का काम करते हैं. वे मंडी के जनता का आवाज दबाने का का कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Vikramaditya Singh Slams Jairam Thakur
विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला

विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर हमला

मंडी:पीडब्ल्यूडी मंत्री और मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह मंडी दौरे पर सुंदरनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा और उन्हें ओपन डिबेट करने का चैलेंज दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मंडी के रक्षक नहीं भक्षक हैं. जयराम ठाकुर ने मंडी जिला में दोगली राजनीति कर रहे हैं और लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रकार की दोहरी राजनीति को कांग्रेस सहन करने वाली नहीं है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, जयराम ठाकुर प्रदेश सरकार पर युवाओं को नौकरियां नहीं देने के आरोप लगाते हैं. उन्होंने खुले मंच से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को चुनौती दी. उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत से डिबेट करने का कोई फायदा नहीं है. लेकिन वे जयराम ठाकुर के साथ ओपन डिबेट करने के लिए तैयार हैं. प्रदेश सरकार बीते 15 महीने में शिक्षा, जल शक्ति, वन विभाग सहित अन्य विभागों में रिकॉर्ड 22 हजार नौकरियां युवाओं को दी हैं.

विक्रमादित्य सिंह मंडी जिले के दौरे पर सुंदरनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर प्रहार किया और उन्हें खुला चैलेंज दिया. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर में दम नहीं है. वे सिर्फ पीएम मोदी को शॉल और टोपी पहनाकर और नमस्कार कर लौट आते थे. केंद्र सरकार से पैसा लाना भी एक कला है. उनमें दम हो तो प्रदेश के सीएम के सहयोग से केंद्र के साथ तालमेल बनाकर पैसा लेकर आए.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू बार-बार प्रदेश को आपदा के समय मिलने वाले पैसे की बात करते हैं. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रभावित राज्य घोषित नहीं किया. लेकिन मंडी के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए विशेष पैकेज नहीं ला पाए. अगर विशेष पैकेज का 12 हजार करोड़ रुपए सूबे को मिलता तो इसका फायदा मंडी जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों को होना था. लेकिन इसमें सबसे बड़ा अड़ंगा जयराम ठाकुर ने लगाया है.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह ने 'क्वीन' को दी चुनौती, 'कर्मचारियों का ₹9,000 करोड़ केंद्र से वापस लाकर दिखाए कंगना रनौत'

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details